क्षेत्रीय
16-Dec-2025


फोटो है छिंदवाड़ा (ईएमएस)। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान खेले जा रहे रायल कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए दो मैचों में सतपुड़ा क्लब ओर पीजी कालेज ने अपने अपने मैच जीत लिए। टूर्नामेंट अध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि पहला मुकाबला सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा एवं यंग बॉयज क्लब चांदामेटा के मध्य खेला गया ,सतपुड़ा टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 254 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मैन ऑफ द मैच रहे राजा खान ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 34 बालों में 66 रनों की पारी खेली और 2 विकेट लिय। मानव शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुये 28 बॉल में 74 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज चांदामेटा 16.2 ओवर में 90 रन ही बना सकी। पहले मैच में अतिथि के रूप में एसडीएम सुधीर जैन,बाबू भाई,नीरज सिंह चौहान,सतीश खाटीकर,गोलू बैस उपस्थित रहे। दूसरा मुकाबला पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा एकता स्पोर्टिंग जुन्नारदेव के मध्य खेला गया , टॉस जीतकर पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन शुरुवात में यह निर्णय गलत साबित हुआ दिखा ।एकता स्पोर्ट्स जुन्नारदेव के गेंदबाज शुभम ने पहले ओवर में ही पीजी कॉलेज के 3 बल्लेबाज पवेलियन भेज दिये 1 रन पर पीजी कॉलेज ने 4 विकेट गवा दिए वहीं पीजी कॉलेज के 8 बल्लेबाज खाता भी नही खोल पाये । पीजी कॉलेज के बल्लेबाज विशाल ने 48 गेंदों में 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे उनका साथ दिया रूपेश धुर्वे ने 68 रनों की तेजतर्रार पारी खेलकर अपनी टीम को 165 रनों के फाइटिंग स्कोर पर पहुँचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एकता क्लब 114 रन ही बना सकी इस तरह पीजी कॉलेज ने 51 रनों से मैच जीत लिया। बुधवार को मुकाबला समर्थ एवं फ्रेंड्स क्लब के मध्य खेला जायेगा जबकि कल का दूसरा मुकाबला यूनिक परासिया न्यू 11 छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा। मैच के दौरान उज्ज्वल सूर्यवंशी,योगेश शर्मा,पल्पी सिंह ,अक्कू बारापात्रे,इंद्रजीत पटेल,सचिन शुक्ला,मयंक तिवारी,अभिषेक गुर्जर,अंकित राजपूत,अम्बर सूर्यवंशी, सोनू दुबे ,उत्सव बैरागी,किरण चौबितकर,राहुल शर्मा एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025