क्षेत्रीय
16-Dec-2025


सड़क पर बैठकर किया विरोध, प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पीजी कॉलेज का कैम्पस इन दिनों सुरक्षित नहीं है। पिछले कई वर्षों से कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं द्वारा मांग उठाई जा रही है कि कॉलेज को कवर्ड किया जाए क्योकि कालेज केम्पस के बीच से गुजरती हुई सडक के कारण कालेज केम्पस पूर्ण रूप से असुरक्षित है, शाम होते ही यहॉ असामाजिक तत्वों का जमावडा हो जाता है और दिन भर यहॉ से वाहनों का आवागमन होता है, जिससे भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है, इतना ही नहीं कालेज केम्पस में बिना रोक टोक के बाहरी व्यक्तियों की आवाजाही बनी रहती है । विगत् कुछ दिनों पूर्व ही हमारे जिले के लीड कालेज को एक्सीलेंस कालेज का दर्जा मिल चुका है, पर नाम भर बदला गया है, वहीं छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं छात्र हित में कोई बड़ा काम नहीं हुआ है, और केम्पस जो कि पूर्व में असुरक्षित था आज भी असुरक्षित बना हुआ है। इसी बात का विरोध करते हुए मंगलवार को एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अपेक्षा सूर्यवंशी और अध्यक्ष अर्पित तिवारी ने सांकेतिक रूप से महाविद्यालय की सड़क को जाम करके विरोध दर्ज कराया वहीं कॉलेज को जल्द से जल्द कवर्ड करने का ज्ञापन सौंपा। वहीं उन्होंने प्राचार्य को चेतावनी दी है कि अगर इस पर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाया गया तो एनएसयूआई द्वारा कैँपस में धरना दिया जाएगा ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर अध्यक्ष सत्येंद्र अहिरवार, करण धारे, सचिन पाल, आशिक उसरेठे, अमन शिववेदी, सरहद विश्वकर्मा, कुशाल पाल, ईशान रजा, दानिश खान, आदि यादव, राज पटेल, सूरज अहिरवार, शेखर खरपे, धनराज यादव, प्रखर चौहान, ओम पटेल, अमन उईके, फैजान रजा, हंसराज परतेती, शिवम धुर्वे, लालकृष्ण नागले, राहुल यदुवंशी, पूजा बटके सहित अन्य सभी पदाधिकारी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025