क्षेत्रीय
16-Dec-2025


उच्च शिक्षा विभाग चला रहा कॉलेज चलो अभियान छिंदवाड़ा (ईएमएस)। स्कूली बच्चों को कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रोत्याहित करने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज चलो अभियान का चलाया जा रहा है। जहां कॉलेज प्रोफेसरों द्वारा स्कूल पहुंचकर बच्चों को कॉलेज में होने वाली गतिवधियों से अवगत कराया जा रहा है। इसीक्रम में मंगलवार को पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम, एवं डॉ. सुरेन्द्र कुमार झारिया के द्वारा माता शबरी आवासीय शासकीय कन्या शिक्षा परिसर तथा संकटमोचन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का भ्रमण किया गया। जिसमें डॉ. जगमोहन सिंह पूषाम एवं डॉ. सुरेन्द्र कुमार झारिया द्वारा संकटमोचन विद्यालय में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रम व नई शिक्षा नीति 2020 की जानकारी दी, इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं, रोजगार के अवसर, तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की महत्ता व व्यवहारिक उपयोगिता की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। इस अवसर पर संकटमोचन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार साहू व समस्त स्टॉफ तथा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर के प्राचार्य बसंत कुमार सनोडिया व समरत शैक्षणिक स्टीफ तथा विद्यार्थियों की सराहनीय उपस्थिति रही। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025