राज्य
16-Dec-2025
...


:: 315 आवेदनों में से अधिकांश का मौके पर निराकरण; दिव्यांगों को मिला हक, खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा :: इंदौर (ईएमएस)। कलेक्टर शिवम वर्मा की उपस्थिति में आयोजित होने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई अब जन-आकांक्षाओं की पूर्ति का सशक्त माध्यम बन चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन की ऑन-द-स्पॉट समाधान की नीति ने आमजन के बीच प्रशासन की विश्वसनीयता को नई ऊंचाइयों पर पहुँचा दिया है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित सत्र के दौरान जहाँ 315 आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित किया गया, वहीं कई ऐसे मामले सामने आए जहाँ वर्षों से लंबित समस्याओं का समाधान चंद दिनों में हो गया। :: रात्रि चौपाल का सकारात्मक असर :: गाजिन्दा में लौटी खुशहाली जनसुनवाई में आज कृतज्ञता का अनूठा दृश्य देखने को मिला, जब ग्राम गाजिन्दा की सरपंच ज्योति मीणा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कलेक्टर का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। गौरतलब है कि पिछले माह कलेक्टर ने जिले की पहली रात्रि चौपाल इसी ग्राम में लगाई थी। महज 30 दिनों के भीतर गांव में श्मशान घाट का निर्माण, पक्की सड़कों का जाल, स्कूल की बाउंड्रीवॉल और अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध जैसे बड़े कार्य धरातल पर उतरे हैं। साथ ही, पीएम आवास योजना के तहत 395 पात्र हितग्राहियों के नाम जोड़े जाने पर ग्रामीणों ने प्रशासन की संवेदनशीलता की सराहना की। :: खेल प्रतिभाओं का सम्मान :: दिव्यांग खिलाड़ियों को आर्थिक संबल प्रशासन ने न केवल समस्याओं को सुना, बल्कि प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन भी किया। ब्लाइंड फुटबॉल और गोल बाल टीम के दृष्टिबाधित खिलाड़ियों की उपलब्धियों से प्रभावित होकर कलेक्टर ने उन्हें विशेष बॉल और किट के लिए तत्काल 20 हजार रुपये तथा ट्रैक सूट व अन्य सुविधाओं के लिए 50 हजार रुपये स्वीकृत किए। इसी प्रकार, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पेंटाथलॉन स्पर्धा में पदक जीतकर इंदौर का मान बढ़ाने वाली भूमि अग्रवाल ने भी कलेक्टर से भेंट की। प्रशासन ने इस होनहार खिलाड़ी को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। दिव्यांग संदीप के जीवन में आया उजाला एक हृदयस्पर्शी मामले में दिव्यांग युवक संदीप सुमराह को महज एक सप्ताह के भीतर उसकी पैतृक संपत्ति का कानूनी हक दिलाया गया। संदीप जब आभार व्यक्त करने पहुँचा, तो उसकी आवासीय समस्या को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसे घर आवंटित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर शिवम वर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि जनसुनवाई केवल आवेदन जमा करने का काउंटर नहीं, बल्कि एक परिणाममुखी प्रक्रिया है। हमारा लक्ष्य है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी समय-सीमा के भीतर न्याय और सहायता प्राप्त हो। प्रकाश/16 दिसम्बर 2025