क्षेत्रीय
16-Dec-2025


जवाहर नवोदय एव केन्द्रीय विद्यालय खोलने सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से की मुलाकात केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान से मिले सांसद बंटी साहू, सौंसर बिछुआ क्षेत्र के शैक्षणिक विकास पर की चर्चा छिंदवाड़ा (ईएमएस)। शहर विकास को लेकर सांसद विवेक बंटी साहू लगातार केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर विकास की चर्चा कर रहे है। इसीक्रम में दिल्ली प्रवास में गए सांसद विवेक बंटी साहू ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की इस उन्होंने सौसर और बिछुआ में केंद्रीय विद्यालय प्रारंभ किए जाने के संबंध में आग्रह किया है। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को बताया कि हमारा संकल्प है कि शिक्षा के माध्यम से क्षेत्र के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और उज्ज्वल भविष्य के अवसर प्राप्त हों। पांढुर्णा में जवाहर नवोदय विद्यालय और सौसर व बिछुआ में केंद्रीय विद्यालय शुरू होने से इन क्षेत्रों के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरगामी कदम सिद्ध होगी। जिस पर शिक्षा मंत्री ने शीघ्र ही कार्यवाही करते हुए जल्द से जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। सौंसर एवं बिछुआ में केन्द्रीय विद्यालय का रखा प्रस्ताव सांसद बंटी साहू ने केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान को बताया कि पांढुर्णा जिला अपनी जनजातीय सांस्कृतिक, धरोहर और शिक्षा के प्रति जनमानस की प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। मेरे क्षेत्र में शिक्षा में अब तक बहुत अधिक प्रगति नहीं हो पाई है। जिले में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सौंसर एवं बिछुआ में केन्द्रीय विद्यालयों की स्थापना करना क्षेत्र के विकास में सहायक होगा, साथ ही राष्ट्र की सेवा के लिए योग्य और प्रेरित युवा तैयार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। इसी लिए बिछुआ में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ कराने की आवश्यक है। जवाहर नवोदय विद्यालय की भी रखी मांग सांसद ने केन्द्रीय मंत्री श्री प्रधान को बताया कि पांढर्णा जिले का गठन गत वर्ष किया गया था। जिला पांढुर्णा भौगोलिक दृष्टि से बडा होने एवं पांढुर्णा जिले में छात्रों की शिक्षण व्यवस्था के लिये जवाहर नवोदय विद्यालय की आवश्यकता है। नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिये निरंतर मांग की जा रही है। उन्होंने नवोदय विद्यालय खोलने का आग्रह किया है। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025