छिंदवाड़ा (ईएमएस)। 24 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा अग्निवीर सफलता के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कैडेट्सों को कठोर परिश्रम कराकर परीक्षा के लिए तैयार किया जा रहा है। इसी परिश्रम के चलते इस सत्र आई प्रारंभिक दो सूचियों में 58 से ज्यादा एनसीसी कैडेट्स अग्निविर में सफलता प्राप्त की है, यह उपलब्धि अपने आप में महत्वपूर्ण है, सभी चयनीत कैडेट्स जनवरी से ट्रेनिंग सेंटर पहुंच कर देश सेवा के सशक्त योद्धा बनने का प्रशिक्षण प्राप्त करके पोस्टिंग प्राप्त करेंगे। वर्ष 2025 में 24 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी से 58 से अधिक कैडेट्स का अग्निवीर के रूप में चयन होना बटालियन की सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था और कैडेट्स की कड़ी मेहनत का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह सफलता दर्शाती है कि बटालियन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, सक्षम और आत्मविश्वासी युवाओं का निर्माण निरंतर कर रही है। इसीक्रम में बटालियन के लिए अत्यंत गर्व का विषय यह भी है कि कैडेट अश्वनी पवार का भारतीय वायुसेना में अधिकारी पद के लिए चयन हुआ है। इसी वर्ष कैडेट आदर्श पटवा , कैडेट कार्तिकेय श्रीवास ने सीडीएस (ष्टष्ठस्) परीक्षा उत्तीर्ण की, वहीं कैडेट भावी चौहान ने एनडीए (हृष्ठ्र) जैसी कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की । राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव वर्तमान में कमान अधिकारी कर्नल थॉमस ओमन के नेतृत्व में 24 एमपी बटालियन एनसीसी द्वारा प्रशिक्षण, अनुशासन, सामाजिक सेवा, सामुदायिक विकास एवं राष्ट्र निर्माण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण और सराहनीय कार्य निरंतर किए जा रहे हैं। उनके मार्गदर्शन से कैडेट्स में आत्मविश्वास, नेतृत्व कौशल और देशभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिली है। बटालियन की ये उपलब्धियाँ यह सिद्ध करती हैं कि 24 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन केवल शारीरिक प्रशिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि कैडेट्स के बौद्धिक, मानसिक, नैतिक और नेतृत्व क्षमता के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है। ईएमएस/ मोहने/ 16 दिसंबर 2025