इंदौर (ईएमएस)। शहर के पालतू पशुओं के स्वास्थ्य और रेबीज रोकथाम को ध्यान में रखते हुए पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा प्रांतीय राजपत्रित पशु चिकित्सक संघ द्वारा एक विशेष नि:शुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर आगामी शनिवार, 27 दिसम्बर को राजमोहल्ला स्थित शासकीय पशु चिकित्सालय पर आयोजित होगा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, टीकाकरण की सुविधा प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी। शिविर के माध्यम से नागरिकों को अपने पालतू श्वानों (डॉग्स) और अन्य पशुओं को रेबीज से सुरक्षित करने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने शहर के नागरिकों और पशुपालकों से अपील की है कि वे इस जनहितकारी शिविर में पहुंचकर शासन की निःशुल्क सुविधा का लाभ उठाएं और रेबीज मुक्त इंदौर की दिशा में अपना योगदान दें। प्रकाश/16 दिसम्बर 2025