राज्य
16-Dec-2025
...


:: अखाड़ों के कलाकारों की प्रोत्साहन राशि बढ़ी, 18 अखाड़ों को वितरित किए गए अनुदान चेक :: इंदौर (ईएमएस)। इंदौर की पारंपरिक अखाड़ा संस्कृति और शस्त्र कला को आधुनिक पहचान दिलाने के लिए नगर पालिक निगम अब शस्त्र कला प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि जिस तरह शहर में महापौर केसरी कुश्ती का भव्य आयोजन होता है, उसी तर्ज पर अब शस्त्र कला कलाकारों के लिए भी मंच तैयार किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी श्री गणेश चल समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अखाड़ों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर ने कलाकारों की सहायता राशि में भी वृद्धि की। उन्होंने बताया कि शस्त्र कला कलाकारों को दी जाने वाली राशि को 10 हजार से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। इस अवसर पर महापौर ने विभिन्न अखाड़ों और कलाकारों को प्रोत्साहन स्वरूप 15-15 हजार रुपये के कुल 18 अनुदान चेक वितरित किए। इस गरिमामयी कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया सहित शहर के विभिन्न अखाड़ों के प्रतिनिधि, उस्ताद, पहलवान और युवा शस्त्र कला कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। महापौर ने कहा कि इंदौर की यह पुरातन कला हमारी पहचान है और इसे जीवित रखने के लिए नगर निगम हर संभव आर्थिक और संगठनात्मक सहयोग प्रदान करेगा। प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं में इस कला के प्रति रुचि बढ़ेगी और पेशेवर कलाकारों को नई पहचान मिलेगी। प्रकाश/16 दिसम्बर 2025