राज्य
16-Dec-2025
...


:: महापौर ने किया 5 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन; वेस्ट टू वेल्थ से निगम को मिलेगा राजस्व :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता के क्षेत्र में वैश्विक पहचान बना चुका इंदौर अब अपने वेस्ट प्रोसेसिंग मॉडल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को ट्रेंचिंग ग्राउंड, देवगुराड़िया में 5 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले विभिन्न नवाचारी प्रोजेक्ट्स का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इंदौर अब केवल कचरा प्रबंधन ही नहीं, बल्कि वेस्ट टू वेल्थ (कचरे से कमाई) के मंत्र के साथ स्थायी समाधान की दिशा में बढ़ रहा है। नगर निगम अब शहर से निकलने वाले अनुपयोगी कपड़ों का भी वैज्ञानिक निपटान करेगा। पीपीपी मॉडल पर 2 करोड़ रुपये की लागत से वेस्ट क्लॉथ प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट की विशेषता यह है कि इससे अनुपयोगी कपड़ों से धागा निर्माण होगा और नगर निगम को प्रतिमाह 1.75 लाख रुपये का राजस्व भी प्राप्त होगा। पर्यावरण और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए 3.04 करोड़ रुपये की लागत से मृत पशु निपटान प्लांट का निर्माण शुरू किया गया है। यह नवीन तकनीक आधारित प्लांट मृत पशुओं के पर्यावरण अनुकूल निपटान को सुनिश्चित करेगा। इसके साथ ही, पूर्वी क्षेत्र की अग्निशमन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 80.71 लाख रुपये की लागत से नवीन फायर स्टेशन का भूमि पूजन भी संपन्न हुआ। :: विजय दिवस पर जांबाज सैनिकों का सम्मान :: भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान एक गरिमामयी सत्र विजय दिवस के उपलक्ष्य में भी आयोजित किया गया। इस मौके पर महापौर ने सेवानिवृत्त आर्मी अधिकारियों को सम्मानित करते हुए उनके शौर्य को नमन किया। कार्यक्रम में महापौर परिषद (MIC) के सदस्य, जनप्रतिनिधि, और वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। महापौर ने विश्वास जताया कि ये नवाचार इंदौर को सातवीं बार स्वच्छता का ताज दिलाने के साथ-साथ एक स्मार्ट और सस्टेनेबल शहर के रूप में स्थापित करेंगे। :: प्रोजेक्ट्स की प्रमुख झलकियां :: प्रोजेक्ट का नाम लागत मुख्य उद्देश्य वेस्ट क्लॉथ प्लांट 2.00 करोड़ अनुपयोगी कपड़ों से धागा निर्माण और राजस्व प्राप्ति। मृत पशु निपटान प्लांट 3.04 करोड़ वैज्ञानिक और दुर्गंध रहित निपटान तकनीक। नवीन फायर स्टेशन 80.71 लाख पूर्वी क्षेत्र में त्वरित अग्निशमन सुविधा। प्रकाश/16 दिसम्बर 2025