राज्य
16-Dec-2025


इंदौर (ईएमएस)। शहर के यातायात को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने नो एंट्री के नियमों का उल्लंघन कर शहर में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर शिकंजा कसा है। पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटों में चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान 04 भारी वाहनों को प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश करते हुए पकड़ा गया। इन वाहनों पर चालानी कार्रवाई करते हुए 20,000 रुपये का समन शुल्क वसूल कर सरकारी खाते में जमा कराया गया है। यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित समय और रूट चार्ट का अनिवार्य रूप से पालन करें। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, भारी वाहनों के अनधिकृत प्रवेश के कारण लगने वाले जाम और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रकाश/16 दिसम्बर 2025