क्षेत्रीय
ग्वालियर (ईएमएस)। जीवाजी विश्वविद्यालय के स्थायी कर्मचारी संघ ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर चरणबद्ध आंदोलन शुरू करने का निर्णय लिया है। गालव सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि यदि सात दिन के भीतर वेतनमान का लाभनहीं मिला तो 24 दिसंबर से आंदोलन किया जाएगा। संघ अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी कर्मचारियों की मांग की अनदेखी हो रही है। आंदोलन से पहले कुलगुरु, कुलसचिव व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर समाधान का प्रयास होगा।