अंतर्राष्ट्रीय
17-Dec-2025
...


लॉस एंजिलिस (ईएमएस)। अमेरिका के मशहूर हॉलीवुड निर्देशक रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल रेनर की मौत के मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। लॉस एंजिलिस के अभियोजकों ने उनके बेटे निक रेनर पर माता-पिता की हत्या का आरोप तय किया है। जिला अटॉर्नी नाथन होचमैन ने बताया कि निक रेनर के खिलाफ प्रथम श्रेणी हत्या के दो आरोप लगाए गए हैं, जिनमें “एक से अधिक हत्याओं” की विशेष परिस्थिति भी जोड़ी गई है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, यदि निक रेनर दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें बिना पैरोल के आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है। जिला अटॉर्नी ने कहा कि निक रेनर को चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए जाने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा, जहां वे औपचारिक रूप से आरोपों का सामना करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। यह आरोप उस घटना के दो दिन बाद लगाए गए हैं, जब रॉब रेनर और उनकी पत्नी मिशेल कैलिफोर्निया के ब्रेंटवुड स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों के शरीर पर चाकू से किए गए कई वार के निशान मिले थे, जिससे हत्या की आशंका गहराई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद साक्ष्यों के आधार पर निक रेनर को हिरासत में लिया और अब अभियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।