नई दिल्ली (ईएमएस)। पार्क ब्रांड के तहत अस्पताल चलाने वाली पार्क मेडि वर्ल्ड लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पिछले दिन को बोली के अंतिम दिन आठ गुना अभिदान के साथ बंद हुआ। कंपनी ने 920 करोड़ का आईपीओ लॉन्च किया, जिसमें 770 करोड़ रुपए के नए शेयर और 150 करोड़ रुपए की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल थी। कंपनी का शेयर बुधवार को बाजार में लिस्टेड हुआ। बीएसई पर शेयर 155.60 रुपए पर खुला, जो निर्गम मूल्य 162 रुपए से 3.95 फीसदी कम है। वहीं, एनएसई पर यह 158.80 रुपए पर कारोबार शुरू हुआ, जो निर्गम मूल्य से 1.97 फीसदी कम है। लिस्टिंग के समय कंपनी का बाजार मूल्यांकन 6,949.77 करोड़ रुपए रहा। निवेशकों के लिए यह संकेत है कि आईपीओ को अच्छी मांग मिली, लेकिन शुरुआती लिस्टिंग में हल्की गिरावट देखी गई। सतीश मोरे/17दिसंबर ---