व्यापार
बेंगलुरु (ईएमएस)। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एफएमसीजी शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीसीएल)ने 75 साल पुराने फूड ब्रांड एसआईएल को नए रूप में बाजार में पेश किया है। कंपनी ने एसआईएल के तहत नूडल्स, केचप और जैम जैसी प्रोडक्ट रेंज लॉन्च की है। एसआईएल नूडल्स चार वैरिएंट्स—मसाला, आटा विद वेजीज़, कोरियन के-फायर और चाउ-चाउ—5 रुपए से शुरू होंगे। एसआईएल केचप असली टमाटरों से तैयार, बिना कृत्रिम रंग या सिंथेटिक सामग्री, कीमत 1 रुपए और एसआईएल मिक्स्ड फ्रूट जैम आठ फलों से बनी, 100 ग्राम, 200 ग्राम और 500 ग्राम पैक में उपलब्ध, शुरुआती कीमत 22 रुपए है। सतीश मोरे/17दिसंबर ---