व्यापार
17-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने निजी निर्गम के जरिए गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी कर 1,500 करोड़ रुपये जुटाए। कंपनी ने बताया कि यह एनसीडी असुरक्षित, सूचीबद्ध और कर योग्य है। कंपनी ने 1,00,000 रुपए अंकित मूल्य वाले 1,50,000 एनसीडी जारी किए। इनकी अवधि 2 वर्ष 364 दिन है और कूपन दर 7.06 फीसदी तय की गई है। ये एनसीडी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ऋण खंड में सूचीबद्ध होंगे। एनसीडी निवेशकों को निश्चित और स्थिर रिटर्न देते हैं, जबकि कंपनी के लिए यह दीर्घकालिक फंड जुटाने का आसान साधन है। आवंटन को कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित आंतरिक समिति ने मंजूरी दी। सतीश मोरे/17‎दिसंबर ---