क्षेत्रीय
17-Dec-2025
...


युवती के गायब होने पर दलित परिवार पर टूटा कहर, जान बचाकर एसपी ऑफिस की दहलीज पर काटी रात दबंगों के डर से महिलाओं और बच्चों ने अंधेरे में छोड़ा घर, घर में लूटपाट, मवेशी हांक ले गए हमलावर, सुबह कलेक्टर-एसपी पहुंचे गांव गुना (ईएमएस)|  जिले के चांचौड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगनपुरा में मंगलवार रात भीषण हिंसा और दहशत का माहौल बन गया। गांव के एक दबंग पक्ष ने एक दलित परिवार पर हमला कर दिया, जिससे अपनी जान बचाने के लिए पूरा परिवार रात के अंधेरे में ही महिलाओं और मासूम बच्चों को लेकर जिला मुख्यालय भाग आया। पीडि़़त परिवार ने कड़ाके की ठंड के बीच पूरी रात पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर फुटपाथ पर काटकर अपनी आपबीती सुनाई। इधर बुधवार दोपहर को एसपी अंकित सोनी एवं कलेक्टर किशोर कन्याल पहुंचे। यहां दोनों पूरी वस्तुस्थिति समझी। जिला मुख्यालय पर रात को पीडि़त परिवार की महिला विद्याबाई जाटव ने रोते हुए बताया कि मंगलवार रात अचानक गांव के ही गुर्जर समाज के दर्जनों लोगों ने उनके घर को घेर लिया और हमला कर दिया। विवाद की जड़ एक लडक़ी का गायब होना बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, जाटव समाज का एक युवक दूसरे पक्ष की युवती को लेकर कहीं चला गया है, जिसके प्रतिशोध में गुर्जर समाज की भीड़ ने पूरे परिवार को निशाना बनाया। विद्याबाई का आरोप है कि हमलावर भीड़ परिवार की महिलाओं के साथ अभद्रता और गलत काम करने की धमकी दे रही थी। हमले से डरे-सहमे लोग जो कपड़े पहने थे, उन्हीं में बच्चों को लेकर गांव से भाग निकले। पीडि़तों का कहना है कि हमलावरों ने उनके घरों में जमकर तोडफ़ोड़ की और कीमती सामान लूट लिया। इतना ही नहीं, उनके मवेशियों को भी हांककर ले गए। अब यह परिवार पूरी तरह बेघर होकर सडक़ पर आ गया है। आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे परिवार अपने गांव वापस लौटने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। बुधवार सुबह परिजनों ने पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिलहाल यह दलित परिवार बेसहारा होकर न्याय की उम्मीद में जिला मुख्यालय पर डटा हुआ है। जबकि एसपी कलेक्टर गांव पर पहुंच चुके हैं। इनका कहना है - पुलिस अधीक्षक महोदय सहित पूरा पुलिस बल गांव में ही है। हम पूरी जानकारी ले रहे हैं।- मनोज मेहरा, थाना प्रभारी चांचौड़ा - सीताराम नाटानी