क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। गल्ला बाजार में व्यापारियों द्वारा नगर निगम की दुकानों पर कब्जा किया जा रहा था। व्यापारियों द्वारा दुकान के पीछे बने छज्जे पर कब्जा कर दीवार उठाकर कब्जा करने की तैयारी की जा रही थी। जिसे बुधवार को नगर निगम के अतिक्रमण दल द्वारा तोड दिया गया। बताया जा रहा है कि गल्ला बाजार स्थित नगर निगम की दुकानों की पीछे पानी से बचाव के लिए दो से तीन फिट तक छज्जे बनाए गए है। व्यापारियों द्वारा दुकान बढ़ाने के चक्कर में छज्जे के आधार पर नई दीवार उठाई जा रही थी। बाद में व्यापारियों द्वारा अंदर की दीवार तोडक़र दुकान को बड़ा कर लिया जाता। सूचना मिलने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को तोड़ा। इसी तरह टीम ने गंाधीगंज स्थित सुलभा कॉम्प्लेक्स को समीप हुए अतिक्रमण को भी हटाया गया। ईएमएस / 17/12/2025