क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में 6 से 9 दिसंबर तक आयोजित इंडियन इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल के अंतर्गत एक राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यशाला में उमरानाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अभिनव श्रीवास्तव ने सहभागिता कर जिले का गौरव बढ़ाया। इस राष्ट्रीय विज्ञान कार्यशाला का आयोजन भारतीय उच्चतर विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान पुणे तथा ढ्ढढ्ढस्श्वक्र कोलकाता के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित विज्ञान शिक्षकों, शोधार्थियों एवं शिक्षाविदों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विज्ञान शिक्षण को अधिक प्रभावी, रोचक एवं नवाचार-आधारित बनाना था। इसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विज्ञान शिक्षण, अनुसंधान-आधारित शिक्षण पद्धतियाँ, प्रयोगात्मक अधिगम, आलोचनात्मक एवं तार्किक सोच का विकास, तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। छिंदवाड़ा जिले से सहभागी अभिनव श्रीवास्तव ने कार्यशाला के विभिन्न सत्रों में सक्रिय भागीदारी करते हुए आधुनिक शिक्षण तकनीकों, नवीन प्रयोगों, तथा शिक्षक प्रशिक्षण के नए आयामों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला से प्राप्त अनुभवों का उपयोग वे स्थानीय स्तर पर विज्ञान शिक्षण को और अधिक प्रभावशाली बनाने में करेंगे। ईएमएस / 17/12/2025