क्षेत्रीय
17-Dec-2025


जिला प्रशासन के पास शिकायत लेकर पहुंचा आवेदक छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। प्रधानमंत्री आवास योजना में छिंदवाड़ा जिला नंबर-1 पायदान पर चल रहा है लेकिन इसके बावजूद अभी भी कई हितग्राही ऐसे हैं जिन्हें वास्तव में इस योजना के तहत पक्के आवास की जरूरत है मगर उन्हें शासन की इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंचायत में रोजगार सहायकों की मनमानी के चलते कई बार पात्र आवेदक भी सूची में अपात्र हो रहा है ऐसा ही एक मामला मोहखेड़ जनपद के अंतर्गत ग्राम सरोरा का सामने आया है जहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने पहुंचे आवेदक के साथ रोजगार सहायक ने मारपीट कर दी। पुलिस में भी इसे लेकर आवेदक ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर आवेदक कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां पर उसने जिला प्रशासन को मामले की शिकायत की है। क्या है मामला शिकायतकर्ता अनिल जिंजोलकर का कहना है कि वह पेशे से मजदूर है और ग्राम पंचायत सरोरा में निवास करता है पंचायत भवन के नजदीक ही उसका छोटा सा टपरानुमा घर बना हुआ है प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए वह कई महीनों से पंचायत के चक्कर काट रहा था 10 दिसंबर को पंचायत भवन के नजदीक ही स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था जहां पर उसकी मुलाकात रोजगार सहायक से हुई उसने रोजगार सहायक से फिर सवाल किया कि इस बार सूची में उसका नाम आया है या नहीं। रोजगार सहायक प्रदीप भावरकर ने उसे पंचायत भवन के कमरे में बैठने के लिए कहा जब अनिल जिंजोलकर कमरे में जाकर बैठा तो रोजगार सहायक भी वहां आ गया और कमरे का दरवाजा बंद कर आवेदक को बेल्ट से पीटने लगा। इसके बाद अन्य लोगों ने आकर दरवाजा खुलवाया और आवेदक के साथ बीच-बचाव किया। शिकायतकर्ता अनिल जिंजोलकर ने इस मामले को लेकर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन अब तक उसकी सुनवाई नहीं हो पाई अब शिकायतकर्ता मजदूर जिला प्रशासन के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंचा है। ईएमएस / 17/12/2025