क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। भाजपा शहर सरकार में चल रही आंतरिक गुटबाजी के चलते लम्बे समय से टल रही एमआईसी की बैठक अब गुरूवार को होने जा रही है। नगर निगम ने गुरूवार दोपहर १ बजे बैठक लेने का निर्णय लिया है। जिसमें ३१ प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इससे पहले ११ दिसंबर को भी एमआईसी की बैठक होना था लेकिन भाजपा खेमे में चल रही गुटबाजी के चलते अंतिम समय पर एमआईसी की बैठक कैंसिल कर दी गई थी। लेकिन अब सभापतियों व पार्षदों में सहमति बनाते हुए बैठक करने का निर्णय लिया गया है। पिछले दिनों कैंसिल हुई बैठक में जल प्रदाय विभाग में २५ कर्मचारी व ३५ सफाई कर्मचारियों की नई भर्ती पर विरोध किया जा रहा था। सभापतियों का एक दल इन कर्मचारियों की भर्ती चहाता था लेकिन दूसरा दल इन भर्तियों के खिलाफ था। इसी वजह से बैठक को कैंसिल कर दिया गया था। अब समझाईस के बाद बैठक का निर्णय लिया गया है। एमआईसी में मुख्य रूप से परतला प्रोजेक्ट की उपलब्ध जमीन को निजी अथवा शासकीय संस्थाओं के माध्यम से नवीन आवासी परियोजना तैयार करने, जेल बगीचे की खाली जमीन पर गीता भवन, नगर पालिक निगम भवन, दुकान, ओर अन्य निर्माण कार्य किए जाने, १६ मार्च २०२४ से अब तक कितनी कॉलोनियोंं को वैध किया गया है इसकी सूची देने, कितने आवसीय भवनों की ऑनलाईन अनुमति दी है इसका खसरा नंबर देने, शासन द्वारा अब तक नगर निगम को कितनी राशि प्राप्त हुई है इसकी जानकारी, कितने ऑनलाइन टेंडर लगाए गए है तथा कितनी सामग्री जैम पोर्टल से खरीदी गई है की जानकारी देने जैसे अन्य प्रस्ताव रखे जाएगे। लालीपॉप लेकर विरोधियों ने साधी चुप्पी पिछले दिनों तक जो पार्षद नई भर्ती , आएसबीटी की अन्य जमीन के तलाश, नई गौशाला बनाने, जैसे कई प्रस्तावों विरोध किया जा रहा था। जिसकी वजह से आनन फानन में एमआईसी की बैठक कैंसिल करनी पड़ी थी। लेेकिन अब उन पार्षदों ने अचानक से चुप्पी साध ली है। सूत्रों की माने तो विरोध करने वाले पार्षदों को सहमति देने के लिए लालीपॉप दी गई है। जिसके बाद उनके विरोध के स्वर बंद हो गए है। गुपचुप तरीके से महापौर के कमरे में हो सकती है बैठक एमआईसी की बैठक वैसे तो नगर निगम के सभाकक्ष में होती है। लेकिन गुरूवार को होने वाली बैठक गुपचुप तरीके से महापौर के कैबिन में हो सकती है। सूत्रों की माने तो पार्षदों के विरोध के चलते यह निर्णय लिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि गुरूवार को होने वाली एमआईसी की बैठक की जानकारी विपक्ष के पार्षदों को दी ही नहीं गई है। कई पार्षदों को पास देर रात तक जानकारी पहुंची ही नहीं थी। ईएमएस / 17/12/2025