क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। आईटीआई के जबलपुर जोन के संयुक्त संचालक बी एल पनिका ने बुधवार को जिले की नोडल आईटीआई सहित अन्य शासकीय आईटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आईटीआई की व्यवस्थाएं देखी तथा उन्नयन के लिए कुछ सुझाव भी दिए। आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ के संभागीय महामंत्री स्वामी प्रसाद सूर्यवंशी तथा संघ के कोषाध्यक्ष प्रकाश गेडाम ने संघ की ओर से संयुक्त संचालक का स्वागत किया। इस अवसर पर तीनों शासकीय आईटीआई के नवनियुक्त प्राचार्य सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। ईएमएस / 17/12/2025