राज्य
इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला गुरुवार, 18 दिसम्बर को इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री शुक्ला दोपहर 12 बजे शेराटन ग्रैंड पैलेस में आयोजित ग्लोबल सोलर एक्सपो में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो का उद्देश्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों और निवेश की संभावनाओं को बढ़ावा देना है। आयोजन में शामिल होने के पश्चात, मंत्री शुक्ला शाम 5:10 बजे इंदौर से सवाई माधोपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनके इस दौरे को प्रदेश की सौर ऊर्जा नीतियों और आगामी परियोजनाओं के विस्तार की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025