छिंदवाड़ा जबलुपर (ईएमएस)। जिले में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। रात का तापमान धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है। ऐसे में ठंड में रात काटने के लिए राहगीरों के लिए नगर निगम ने रैन बसरा बनाया गया है। जहां राहगीरों के रूकने की पूरी व्यवस्था बनाई गई है। नगर निगम की टीम द्वारा फुटपाथ पर सौ रहे नागरिकों को भी रैन बसेरा पहुंचाया जा रहा है। ताकि ठंड में उन्हे परेशानियों का सामना ना करना पडे। रैन बसेरा में राहगीरों को उचित व्यवस्था मिल रही है या नहीं जानने के लिए नगर निगम आयुक्त सीपी राय द्वारा मंगलवार की रात जगन्नाथ स्कूल परिसर पर स्थित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया। जहां उन्होंने मौजूदा राहगीरों से रैन बसेरे में मिलने वाली सुविधाओं की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अलाव एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की। आयुक्त ने खुले स्थानों पर सो रहे जरूरतमंद लोगों से मुलाकात कर उन्हें रैन बसेरों में ठहरने की अपील की। उन्होंने कहा कि ठंड से बचाव के लिए प्रशासन द्वारा रैन बसेरों में सभी जरूरी सुविधाएँ जैसे बिस्तर, हिटर, पानी सहित निशुल्क शौचालय की सुविधा बनाई गई है। जिसका राहगीर और अन्य जरूरतमंद लोग लाभ उठा सकते हैं। आयुक्त श्री राय ने सिटी मैनेजर को निर्देशित किया कि खुले में सोने वाले लोगों की सूची तैयार की जाए तथा उन्हें रैन बसेरों में ही ठहरने के लिए प्रेरित किया जाए, ताकि किसी भी व्यक्ति को शीतलहर के प्रकोप से परेशानी न हो। ईएमएस / 17/12/2025