:: इंदौर में 17वां आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम आज से; विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे 200 युवा :: इंदौर (ईएमएस)। मध्यप्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में गुरुवार से 17वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य आगाज होने जा रहा है। मेरा युवा भारत इंदौर द्वारा आयोजित इस सात दिवसीय कार्यक्रम में भारत के 10 नक्सल प्रभावित जिलों के 200 से अधिक युवा शामिल होंगे। पुखराज पैलेस, फूटी कोठी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ 18 दिसम्बर को महापौर पुष्यमित्र भार्गव करेंगे। 10 जिलों के युवाओं का होगा अनुभव साझा इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के बालाघाट सहित छत्तीसगढ़ के बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, महाराष्ट्र के गढ़चिरोली और उड़ीसा के कालाहांडी जैसे अति-संवेदनशील क्षेत्रों के युवा भाग ले रहे हैं। आयोजन का उद्देश्य इन युवाओं को देश की प्रगति, लोकतांत्रिक मूल्यों और सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराना है। जिला युवा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी पंकज गोस्वामी ने बताया कि यह सात दिवसीय प्रवास युवाओं के व्यक्तित्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा। भ्रमण और विशेषज्ञों से संवाद प्रवास के दौरान युवाओं को इंदौर के गौरवशाली इतिहास और आधुनिक विकास के दर्शन कराए जाएंगे। दल लालबाग पैलेस, डॉ. अम्बेडकर जन्मस्थली (महू), पातालपानी, आर्मी संग्रहालय और औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण करेगा। साथ ही, सीएम राइज स्कूल और नवीन मालव स्कूल के जरिए शिक्षा के बदलते स्वरूप को दिखाया जाएगा। प्रशिक्षण और सांस्कृतिक संध्या पुखराज पैलेस में प्रतिदिन योग, स्वच्छता, रोजगार और राष्ट्रीय एकता पर विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। योग प्रशिक्षक ग्रीष्मा, सौरभ श्रीवास्तव और स्वप्निल गर्ग जैसे विशेषज्ञ युवाओं को मार्गदर्शन देंगे। हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसकी जिम्मेदारी दीर्घा राजावत और मोनिका चौधरी को सौंपी गई है। यह कार्यक्रम आदिवासी युवाओं में नेतृत्व क्षमता और वक्तव्य कला विकसित करने का एक सशक्त मंच बनेगा। प्रकाश/17 दिसम्बर 2025