क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। शासकीय स्कूलों में शिक्षा के स्तर का जायजा लेने इन दिनों महापौर विक्रम अहके द्वारा विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। स्कूल पहुंचकर महापौर द्वारा बच्चों को मिलने वाली शिक्षा का स्तर सहित सुविधाओं की बारिकी से जानकारी ली जा रही है। इसीक्रम में बुधवार को महापौर विक्रम अहके एसएएफ हायर सेकेंडरी स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद कर आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। इस दौरान महापौर ने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन व्यवस्था सहित अन्य शैक्षिक और भौतिक सुविधाओं का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। विद्यालय परिसर में स्थित बूथ क्रमांक 254 एवं 255 पर पहुँच कर महापौर ने उपस्थित बीएलओ से आवश्यक जानकारी ली और उनके बूथ संचालन से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद विजय पाटिल, मनोज कुशवाहा, कार्तिक वानखेड़े एवं अंकित डेहरिया भी साथ रहे। ईएमएस / 17/12/2025