क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। अयोध्या में तीन दिन तक रामलीला का मंचन करने के बाद रामलीला मंडल के कलाकार बुधवार को छिंदवाड़ा लौटे। छोटी बाजार क्षेत्र में ढोल नगाड़ों, पुष्पवर्षा और आतिशबाजी के साथ उनका अभिनंदन किया गया। अयोध्या के इस एतिहासिक दौरे से जब कलाकार लौटे तेा छोटी बाजार क्षेत्र में नागरिकों ने जय श्रीराम के जयघोष के साथ कलाकारों का पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया। ढोल-बाजों की गूंज और आतिशबाजी से पूरा क्षेत्र भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में डूबा रहा। श्रीरामलीला मंडल के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने स्वागत के लिए नगरवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में रामलीला का मंचन मंडल के वर्षों पुराने संकल्प की सिद्धि है। यह उपलब्धि मंडल के कलाकारों, तकनीकी दल, संरक्षकों और छिंदवाड़ा की जनता के सहयोग से ही संभव हो सकी। मंडल के संरक्षक कस्तूरचंद जैन, राजू चरणागर, सतीश दुबे, विनोद विश्वकर्मा एवं विजय आनंद दुबे ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या जैसी पावन नगरी में छिंदवाड़ा की रामलीला को सम्मान मिलना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है। मुख्य निर्देशक वीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि अयोध्या में मिले स्नेह, सम्मान और सराहना से सभी कलाकार अभिभूत हैं। ईएमएस / 17/12/2025