क्षेत्रीय
17-Dec-2025


छिंदवाड़ा जबलपुर (ईएमएस)। बीते २४ घंटे के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, दोनों मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। पहली घटना अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के छुई गांव की है, यहां रहने वाली एक नवविवाहिता को जहरीला पदार्थ खाने के कारण उपचार के लिए मंगलवार की शाम जिला अस्पताल लाया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर का है यहां रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार अमरवाड़ा के छुई निवासी आकांक्षा पति चंचलेश वर्मा (२६) को जहर का सेवन करने से गंभीर हालत में मंगलवार शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उपचार के दौरान देर रात उसकी सांसे थम गई। इधर मामला नवविवाहिता का होने से नायब तहसीलदार की मौजूदगी में परिजनों के कथन कराए गए है महिला ने किन परिस्थितियों में जहरीले पदार्थ का सेवन किया इसका खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा और पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इधर दूसरा मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर का है यहां रहने वाले कय्यूम पिता यूसुफ खान (३२) ने अपने घर पर अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर जान दे दी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ईएमएस / 17/12/2025