राज्य
18-Dec-2025
...


इंदौर (ईएमएस)। इंदौर जिले में अवैध पटाखा निर्माण और भंडारण के विरुद्ध जारी महाभियान के तहत बुधवार को देपालपुर क्षेत्र में प्रशासन ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। कलेक्टर शिवम वर्मा के सख्त निर्देशों के बाद अनुविभागीय दण्डाधिकारी (SDM) राकेश मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्राम जलोदिया पार में संचालित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री को सील किया गया। यहाँ बिना किसी वैध लाइसेंस या सुरक्षा संसाधनों के बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री तैयार की जा रही थी। :: मुखबिर की सूचना पर दी दबिश :: प्रशासन को सूचना मिली थी कि ग्राम जलोदिया पार स्थित सर्वे नंबर 162/2 एवं 163/2 (भूमि स्वामी आदित्य राज पिता बहादुर सिंह चावड़ा) की जमीन पर चोरी-छिपे पटाखों का निर्माण किया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नागेन्द्र त्रिपाठी और पुलिस थाना प्रभारी रंजीत सिंह बघेल ने संयुक्त टीम के साथ मौके पर आकस्मिक दबिश दी। निरीक्षण के दौरान फैक्ट्री में सुरक्षा के कोई भी इंतजाम नहीं पाए गए, जो विस्फोटक अधिनियम का गंभीर उल्लंघन है। :: मौके से भारी मात्रा में सामग्री बरामद :: छापेमारी के दौरान फैक्ट्री परिसर से 13 बोरी तैयार सुतली बम और लगभग 5 बोरी (100 किलोग्राम) पटाखा बनाने वाली कच्ची सामग्री (बारूद व अन्य रसायनों का मिश्रण) बरामद की गई। कार्रवाई के समय मौके पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला, जिसका लाभ उठाकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस और राजस्व अमले ने पंचनामा तैयार कर पूरी फैक्ट्री और सामग्री को सील कर दिया है। :: कलेक्टर की सख्त चेतावनी :: प्रशासनिक अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि आबादी क्षेत्र के पास बिना अनुमति विस्फोटक सामग्री का निर्माण सार्वजनिक सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा है। कलेक्टर शिवम वर्मा ने निर्देश दिए हैं कि भूमि स्वामी और अवैध निर्माण में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। जिले में जहाँ भी अवैध पटाखा फैक्ट्रियां या भंडारण की जानकारी मिल रही है, वहाँ तत्काल सीलिंग और ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।