- रादुविवि कुलगुरु के खिलाफ प्रतीकात्मक प्रदर्शन जबलपुर, (ईएमएस)। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में व्याप्त प्रशासनिक निरंकुशता, शैक्षणिक अव्यवस्थाओं और छात्र-विरोधी नीतियों के खिलाफ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसर में जोरदार प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय की चल रही कार्य परिषद बैठक के दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पिंजरे में बंद तोते को मुक्त कर वर्तमान कुलगुरु की निरंकुश और अपारदर्शी कार्यशैली के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। यह प्रतीकात्मक कदम विश्वविद्यालय को “अयोग्य कुलगुरु के चंगुल से मुक्त कराने” के संकल्प के रूप में प्रस्तुत किया गया। एनएसयूआई जबलपुर के जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में छात्र और संगठन के कार्यकर्ता दोपहर लगभग 12 बजे विश्वविद्यालय के एकात्मक भवन पहुंचे, जहां उस समय कार्य परिषद की बैठक चल रही थी। आरोप है कि प्रशासन द्वारा मुख्य भवन में ताला लगाकर छात्रों और कार्यकर्ताओं को भीतर प्रवेश से रोका गया, जिसके चलते परिसर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। छात्रों ने इसे लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने का प्रयास बताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष सचिन रजक, प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा, नीलेश माहर, अनुज यादव, प्रतिक गौतम, सक्षम यादव, राहिल पाण्डेय,एजाज अंसारी,पुष्पेन्द्र गौतम, अदनानअंसारी,यश ,पलक ,काजल ,अयुशी, फलक सहित भारी संख्या मे छात्र छात्राए उपस्थित थे।