क्षेत्रीय
18-Dec-2025
...


* उभयपक्षों की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में स्थापित श्री श्याम मित्र मंडल का चुनाव आपत्तियों और विवादों के बीच निपट तो गया लेकिन द्वेष अब भी कायम है। चुनाव के मसले को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष और पूर्व प्रत्याशी के समर्थक के बीच मारपीट की घटना हो गई। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करा दी है। घटना को लेकर श्री श्याम मित्र मंडल का माहौल एक बार फिर गर्म हो गया है। जानकारी के अनुसार एक पक्ष का प्रार्थी जो स्वर्ण सिटी दर्री रोड कोरबा में रहता है व चार्टर्ड एकाउन्टेट का कार्य करता है। उसके द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक वह घटना 16 दिसंबर के दोपहर 12 बजे श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के कार्यालय में था तो उसी समय अनमोल मोटर्स का संचालक कार्यालय में आया और कहा की श्री श्याम मित्र मंडल के चुनाव में उसके द्वारा समर्थित प्रत्याशी को लगभग 75 मतों से पराजय का सामना करना पड़ा, इसी ईर्ष्या द्वेष में आकर उसके द्वारा गाली-गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर पास में पड़े टोकरी को उसके ऊपर फेंक दिया। घटना की रिपोर्ट पर धारा 296, 351(3) बीएनएस के तहत उसके विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। तब प्रथम पक्षकार के विरुद्ध द्वितीय पक्षकार ने भी थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह 16 दिसंबर को सुबह लगभग 11.30 बजे श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा दर्शन पूजा करने गया था। जब दर्शन करके नीचे उतरकर कुर्सी में बैठा था, तभी ऊपर से दो लोग आये और कहा की आफिस अंदर चलो आप से बात करना है। वह उनकी बातों में आकर आफिस में चला गया तब अचानक उसके साथ पुराने विवाद को लेकर गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ मारपीट किये। मारपीट से द्वितीय प्रार्थी को बाये हाथ के कलाई व दाहिने हाथ के भुजा में चोट लगा है। घटना से वह डरा हुआ था तो उस दिन रिपोर्ट लिखाने नहीं आया था, आज 17 दिसंबर को रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पहुंचा। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उनके विरुद्ध भी धारा 296, 351(3), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।