कहा उसे झूठा फंसाया, राजा के साथ शादी से थी खुश, राज से भाई बहन का रिश्ता इन्दौर (ईएमएस) बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस की मुख्य आरोपी पत्नी सोनम ने शिलांग कोर्ट में खुद को बेकसूर बताते जमानत याचिका दायर की है। याचिका में उसने राजा की मौत के बाद कतिपय बयानों का हवाला देते हुए कहा है कि केस में बनाया गया सह आरोपी राज कुशवाह उसे दीदी कहता था इससे स्पष्ट है कि उनके बीच भाई-बहन के संबंध थे और राजा रघुवंशी के साथ हुई अपनी शादी से वह खुश थी। शादी के पहले वह राजा के साथ खरीदारी करने भी जाती रही थी। सोनम द्वारा दायर जमानत याचिका में यह भी कहा गया है कि वह छह माह से पति की हत्या का षड्यंत्र रचने और हत्या करवाने के आरोप में जेल में हैं। उसे मामले में झूठा फंसाया गया है। इस केस में उसके खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं है और केस के लंबे चलने की संभावना है। ऐसे में उसे जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए। हालांकि इस पर अभी सुनवाई नहीं हुई है। आनन्द पुरोहित/ 18 दिसंबर 2025