राज्य
भुवनेश्वर,(ईएमएस)। ओडिशा पुलिस ने एक नाबालिग आदिवासी छात्र की हत्या के आरोप में तीन नाबालिगों और भुवनेश्वर स्थित ‘कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस’ के आठ शिक्षकों और कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्नानघर में लड़के ने अपनी बाल्टी देने से इनकार करने पर हुए विवाद के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या करने के आरोप में तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीईओ और दो शिक्षकों समेत केआईएसएस के कर्मचारियों को गवाहों को घटना का खुलासा न करने की धमकी देने, सबूत नष्ट करने और अपराधियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।