राज्य
18-Dec-2025
...


- 11 आरोपी गिरफ्तार, 4 लाख 21 हजार की नगदी जप्त - पकड़े गये जुआरियों का है अपराधिक रिकार्ड भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भोपाल के एमपी नगर इलाके में प्रेस कॉम्पलेक्स की छत पर जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियो के पास से 4,21,800 की नगदी सहित के पत्ते जप्त किये है। गिरफ्तार आरोपी भोपाल, देवास, उज्जैन और शाजापुर के रहने वाले है। पकड़ाये गये अधिकतर जुआरियो पर पूर्व से जुआ एवं अन्य धाराओ के प्रकरण दर्ज है। क्राइम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली की प्रेस कॉम्प्लेक्स की छत, एम.पी. नगर जोन-1 में कुछ लोग ताश के पत्तों पर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। खबर मिलते ही टीम ने मौके की घेराबंदी कर दबिश दी। कार्यवाही के दौरान मौके से 11 आरोपियो को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों की पहचान जरदार (60), आमीन कुरैशी (35) निवासी-देवास, नवीन शर्मा (46) निवासी-नसरुल्लागंज सीहोर, आफाक अली (37), अजीत ज्ञाने (42), पवन राजोरिया (52), फिरोज खाँन (35), फिरोज (42) सभी निवासी-भोपाल, इमरान कुरैशी (38), शादाब (35) निवासी-उज्जैन, जोएब (38) निवासी- जिला शाजापुर के रुप में हुई। पुलिस ने बताया की मौके पर कार्यवाही के दौरान जुआ फड़ से 2 लाख 95 हजार तथा आरोपियों के पास से 1 लाख 26 हजार आइ सौ सहित 4 लाख 21 हजार 800 की नगदी सहित ताश के पत्ते बरामद हुए है। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। - पुराने जुआरी है पकड़े गये आरोपी कारोबारी आरोपी जरदार खेती-किसानी का काम करता है, उसके खिलाफ थाना कांटाफोड़में जुआ के 8 मामले, नवीन शर्मा निवासी नसरुल्लागंज सीहोर के खिलाफ थाना आष्टा, रेहटी में चार मामले, प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करने वाले फिरोज खाँन के खिलाफ थाना कोलार में जुआ एक्ट का एक, बेल्डिग का काम करने वाले अन्य आरोपी फिरोज थाना गौतम नगर, छोला मंदिर और थाना बजरिया में तीन, मवेशी बेचने का कारोबार करने वाले आमीन कुरैशी के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली देवास में दो प्रकरण, शादाब जो स्क्रेप पेंटर का काम करता है, उसके विरुद्व थाना महाकाल उज्जैन में जुए का एक, बकरा बकरी का व्यापार करने वाले आरोपी इमरान कुरैशी के खिलाफ थाना नाहर देवास और थाना सिटी कोतवाली देवास में जुआ एक्ट के दो मामले दर्ज है। अन्य आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। - कई सवाल जिनके जवाब सामने आना बाकी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए जुआरियो ने प्रेस कंपलेक्स की छत पर जुए की फड़ किसके सहयोग से जमाई इसकी जांच की जा रही है। आगे की जॉच में मुख्य और मददगार आरोपी से पूछताछ के बाद ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि आरोपी इससे पहले भी यहां जुए की फंड जमा चुके हैं, या नहीं। वहीं अलग-अलग शहरों से आकर एमपी नगर जैसे इलाके में बेखौफ होकर जुआ खेलने और इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को नहीं लगना भी चर्चा का विषय बना हुआ है। जुनेद / 18 दिसंबर