क्षेत्रीय
18-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के दर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी मुख्य गेट के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। जानकारी के अनुसार एक स्पोर्ट्स बाइक अनियंत्रित होकर सीधे एनटीपीसी के मुख्य गेट से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं स्टील का गेट भी टूट गया। बताया जा रहा हैं की हादसे में बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना स्थल पर उपस्थित लोगों की मदद से उसे तत्काल एक निजी वाहन से चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। उक्त घटना की सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घायल युवक की पहचान दर्री क्षेत्र निवासी के रूप में की गयी है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार युवक जब बाइक चला रहा था, उस समय वह नियंत्रण खो बैठा और सीधे मुख्य गेट से टकरा गया। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। उसके दोस्त वापस लौट गए थे, जबकि वह किसी काम से एनटीपीसी की ओर गया था। इसी दौरान यह हादसा हो गया। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग पर बाइकर्स की आवाजाही आम बात है और पहले भी यहां कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। बावजूद इसके इस पर लगाम नहीं लग पा रही है। फिलहाल पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाने में सुरक्षित रख लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। 18 दिसंबर / मित्तल