- की एफआईआर दर्ज करने की मांग - एम्स की महिला डॉक्टर द्वारा आत्महत्या के प्रयास की कोशिश का मामला भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल में एम्स की असिस्टेंट महिला प्रोफेसर डॉ. रश्मि वर्मा द्वारा खुदकुशी किये जाने की कोशिश का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब हिंदू उत्सव समिति एवं संस्कृति बचाओ मंच ने एम्स प्रशासन और ट्रॉमा एंड इमरजेंसी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संगठन का कहना है, कि केवल पद से हटाना पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि डॉ. यूनुस द्वारा डॉ. रश्मि वर्मा को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी दबाव और प्रताड़ना के चलते उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। तिवारी का दावा है कि डॉ. यूनुस पहले भी विवादों में रहे हैं, और भोपाल एम्स से पहले शिलांग स्थित इंदिरा गांधी रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज (आईजीआरआईएचएमएस) में उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें वहां से हटाया गया था। गौरतलब है की डॉ. रश्मि वर्मा ने एनेस्थीसिया की हाई डोज लेकर आत्महत्या की कोशिश की थी। एम्स में अब भी उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद एम्स प्रबंधन ने ट्रॉमा एंड इमरजेंसी विभाग के एचओडी डॉ. मोहम्मद यूनुस को पद से हटा दिया है। जुनेद / 19 दिसंबर