क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


धार(ईएमएस)। धार के मोहन टॉकीज इलाके में स्थित एक होटल में शुक्रवार को एक थाना प्रभारी का शव मिला है। अधिकारी उर्स ड्यूटी के सिलसिले में खरगोन से धार आए हुए थे। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया गया। मृतक की पहचान खरगोन जिले के थाना प्रभारी करण सिंह रावत के रूप में हुई है। वे बरूड़ थाने के प्रभारी रह चुके थे और वर्तमान में लाइन अटैच थे। वे 13 दिसंबर से उर्स आयोजन के दौरान धार में ड्यूटी पर तैनात थे और मोहन टॉकीज स्थित होटल में ठहरे हुए थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लंबे समय से लीवर से जुड़ी बीमारी से पीडि़त थे। कमरे में फैले हुए खून देखकर आशंका जताई जा रही थी कि उन्हें खून की उल्टियां हुई थीं। हालांकि मौत के सटीक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।