क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


- आरोपी, कार में मन मुताबिक काम न होने से थे नाराज भोपाल (ईएमएस) । राजधानी के शाहजहांनाबाद थाना परिसर में घुसकर एक नाबालिग के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित यावर अली (15) दसवीं क्लास में पढ़ता है। वह अपने चाचा सलमान अली के साथ डेंटिंग-पेंटिंग के कारखाने में बैठता है। यावर के पिता बाबर अली ने बताया- सलमान के कारखाने में एक युवक ने तीन दिन पहले बंपर पर कलर करने के लिए कार दी थी। काम करने के बाद गाड़ी शुक्रवार दोपहर उसे लौटा दी गई। लेकिन युवक और उसके साथियों ने काम ठीक नहीं होने की बात कही और पेमेंट करने से मना कर दिया। इस पर बहस होने के बाद उन्होंने बदसलूकी की। अंत में सलमान ने कार में दोबारा काम कर लौटाने की बात कही। परंतु युवक और उसके साथी गालियां देते रहे। सलमान को बेरहमी से पीट दिया। मेरा बेटा यावर बीचबचाव करने आया तो उसे बेल्ट से पीटा। बक्कल वाले साइड से उसके सिर पर कई वार किए। सलमान और यावर शिकायत करने जब शाहजहांनाबाद पुलिस थाने पहुंचे तो आरोपी भी पीछे-पीछे आ गए और थाना परिसर में ही दोनों के साथ मारपीट की। पुलिसकर्मियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले। गंभीर रूप से घायल यावर को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीआई यूपीएस चौहान ने कहा- दोनों पक्षों ने एक-दूसरे से मारपीट की है। फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है। जुनेद/19 दिसंबर2025