खेल
19-Dec-2025
...


मुम्बई (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा आईपीएल 2026 सत्र के लिए हुई नीलामी में माइकल ब्रेसवेल, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को किसी टीम के नहीं खरीदने से हैरान हैं। आईपीएल नीलामी में जहां कई खिलाड़ियों को करोड़ों रुपयों में खरीदा गया है। वहीं ब्रेसवेल, जेमी स्मिथ और जॉनी बेयरस्टो के अनसोल्ड रहने पर सवाल भी उठे हैं। आनजान खिलाड़यों को भी टीमों ने खरीदा पर इन दिग्गजों पर दावं नहीं खेला। चोपड़ा के अनुसार इस प्रकार से खिलाड़ियों को खरीदा जाना समझ से परे है। ऐेसे में ये समझ में नहीं आ रहा है कि किस आधार पर खिलाड़ियों को खरीदा गया है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि इस नीलामी में जहां एक तरफ घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को लाभ मिला, वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने को साबित कर चुके खिलाड़ियों की उपेक्षा हुई। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ब्रेसवेल की अनदेखी से चोपड़ा को सबसे ज्यादा हैरानी हुई। उन्होंने कहा कि ब्रेसवेल ने भारत में बड़े मैचों में शतक लगाये हैं और वह बल्लेबाजी के साथ-साथ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। आकाश का मानना था कि चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों को इस प्रकार के खिलाड़ी को खरीदना चाहिये था पर किसी ने भी रुचि नहीं दिखाई। साथ ही कहा कि टी20 में अच्छे रिकॉर्ड और बड़े मैचों का अनुभव होने के बावजूद भी उनका अनसोल्ड रहना हैरान करता है। वहीं इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी को लेकर भी चोपड़ा का ऐसा ही विचार था। जेमी कई बार नीलामी में एक्सेलरेटेड राउंड तक पहुंचे पर इसके बाद टीमों ने उनकी उपेक्षा की। जेमी शीर्ष क्रम के साथ ही मध्य क्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उनका स्ट्राइक रेट और फिनिशिंग कौशल भी अच्छा रहा है। इसेक बाद भी उनकी उपेक्षा होना अजीब बात है। इसी प्रकार इंग्लैंड के अनुभवी बेयरस्टो को किसी टीम ने खरीदना सही नहीं समझा जो सबसे हैरानी की बात है जबकि वह एक मैच विजेता खिलाड़ी है। साथ ही सवाल उठाया कि जब टिम सीफर्ट, फिन एलन, जैसे बल्लेबाज बिक सकते हैं, तो बेयरस्टो क्यों नहीं? गिरजा/ईएमएस 19 दिसंबर 2025