क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने स्वयं को मुख्यमंत्री का OSD बताकर फोन पर धमकी दी। जानकारी के अनुसार, शिवानंद नगर निवासी और एक निजी विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ चिंतामणि पंडा ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने स्वयं को मुख्यमंत्री के OSD रवि मिश्रा बताते हुए उनकी पत्नी के साथ चल रहे पारिवारिक विवाद को लेकर धमकी दी। आरोपी ने कहा कि यदि आपसी सुलह नहीं हुई तो उनकी पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन को बड़े अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन तक भेज दिया जाएगा, जिससे उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस और साइबर सेल ने जांच शुरू की। जांच में खुलासा हुआ कि विशाल नगर निवासी अखिलेश सिंह ने अपने मोबाइल नंबर से यह कॉल की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि इस तरह के फर्जी कॉल और धमकी देने वाले मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025