क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


जशपुर(ईएमएस)। गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत जशपुर पुलिस ने दो पिकअप वाहनों से कुल 26 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से बचाया है। इस कार्रवाई में चार गौवंशों की मौत हो गई, जबकि तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रात लोरो घाट क्षेत्र में नाकेबंदी की। रात करीब 3-4 बजे दो संदिग्ध पिकअप वाहन वहां दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन तस्करों ने भागने का प्रयास किया। जशपुर की ओर भागते पिकअप (क्रमांक JH-01-VY-7119) का अनियंत्रित होकर पलटना सामने आया। वाहन में त्रिपाल के नीचे 10 गौवंश बंधे पाए गए, जिनमें से एक की मौत हो चुकी थी। दूसरा पिकअप वाहन (क्रमांक JH-01-FK-5521) कुनकुरी मार्ग की ओर भागा। पुलिस दबाव के कारण आरोपियों ने वाहन छोड़कर फरार हो गए। वाहन में कैरेट के पीछे छिपाए गए 16 गौवंश बरामद किए गए, जिनमें से तीन मृत पाए गए। दोनों वाहनों से बरामद जीवित गौवंशों का तत्काल पशु चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत जिलेभर में गौ तस्करी पर लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी है। फरार आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि गौ तस्करी से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुँचाएं। फरार आरोपियों के खिलाफ सिटी कोतवाली जशपुर और कुनकुरी थाने में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि गौवंशों की सुरक्षा और पशु क्रूरता रोकने के अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025