रायपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के तत्वाधान में आगामी 29, 30 और 31 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित “काम बंद–कलम बंद” आंदोलन को प्रभावी बनाने के लिए नवा रायपुर जिला शाखा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने कर्मचारियों और अधिकारियों को आंदोलन की रणनीति और कार्ययोजना से अवगत कराया और एकजुटता के साथ हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने सर्वसम्मति से आंदोलन को सफल बनाने का भरोसा दिया और नवा रायपुर स्थित सभी सरकारी कार्यालयों में निर्धारित तिथियों पर हड़ताल का समर्थन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नवा रायपुर फेडरेशन के संरक्षक एवं संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू ने उपस्थित सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, संरक्षक जय कुमार साहू, संयोजक संतोष कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष नंदलाल चौधरी, उपसंयोजक सुश्री कांति सूर्यवंशी, महिला प्रकोष्ठ संयोजक सोनाली तिड़के, महासचिव संजीत शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान हड़ताल की तैयारियों, कर्मचारियों की सहभागिता और आंदोलन को सफल बनाने के लिए आगे की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025