रायपुर(ईएमएस)। लिंक एक्सप्रेस ट्रेन के कोच नंबर बी-1 से एक महिला का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। पर्स में करीब 2.50 लाख रुपए मूल्य की ज्वेलरी, मोबाइल फोन और अन्य महत्वपूर्ण सामान शामिल था। जानकारी के अनुसार, ध्रुव पटेल, पिता लीलाधर पटेल, निवासी श्रीनगर रायपुर ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनकी बहन भक्ति पटेल ट्रेन में विशाखापट्टनम से रायपुर की यात्रा कर रही थीं। महासमुंद स्टेशन पहुंचने से पहले उन्होंने देखा कि बर्थ में उनका पर्स गायब था। पर्स में मंगलसूत्र, अंगूठी और अन्य महत्वपूर्ण सामान था, जिसकी कुल कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए आंकी गई है। रायपुर जीआरपी ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है और संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025