रायपुर(ईएमएस)। जीआरपी थाना रायपुर के थाना प्रभारी उप निरीक्षक भूपेश राठौर को मुखबीर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन पर लावारिस बैग रखा हुआ है। मौके पर जांच करने पर शौचालय के पास खंभा नंबर 34 के नीचे एक लाल ट्राली सूटकेस और एक ग्रे-आसमानी पिट्ठू बैग लावारिस हालत में मिले। यात्रियों से पूछताछ पर किसी ने भी इन बैग्स का दावा नहीं किया। जब बैग खोले गए तो ट्राली में 8 पैकेट और पिट्ठू बैग में 5 पैकेट भूरे टेप से पैक गांजा मिला। इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन से वजन करने पर कुल 25.540 किलो गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 12,77,000 रुपए है। गांजा जप्त कर सील कर दिया गया। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025