रायगढ़(ईएमएस)। जिले में ओडिशा से अवैध धान खपाने की कोशिश को रोकते हुए पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लैलूंगा थाना क्षेत्र में देर रात औचक निरीक्षण के दौरान दो पिकअप वाहनों को रोककर जांच की गई, जिनमें कुल 120 बोरी धान लदी हुई थी। जांच में पता चला कि पिकअप वाहन अवैध रूप से ओडिशा से लाए गए धान को लैलूंगा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्र में खपाने की तैयारी कर रहे थे। दोनों पिकअप वाहन बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के संचालित किए जा रहे थे और ड्राइवरों ने धान परिवहन के वैध दस्तावेज पेश नहीं किए। जांच में शामिल अधिकारियों ने बताया कि दोनों वाहनों में 60-60 बोरी धान, कुल 120 बोरी लदी हुई थी, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 86 हजार रुपये थी। अवैध धान परिवहन की पूरी योजना शेखर जायसवाल और कृष्ण जायसवाल द्वारा संचालित की जा रही थी। अवैध धान को जब्त कर आरोपियों—पिकअप चालक सुनील कुमार यादव, निरंजन यादव और योजना में शामिल शेखर जायसवाल तथा कृष्ण जायसवाल—के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 318(4)-BNS और 62-BNS के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। खाद्य निरीक्षक खुशीराम नायक ने बताया कि अवैध धान का परिवहन रोकना और इसे बाजार में खपाने से बचाना जिले के खाद्य सुरक्षा तंत्र की प्राथमिकता है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि यदि उन्हें अवैध धान से जुड़ी कोई सूचना मिले, तो तुरंत खाद्य निरीक्षक या पुलिस को सूचित करें। सत्यप्रकाश(ईएमएस)19 दिसम्बर 2025