राष्ट्रीय
19-Dec-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)।महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक शादी समारोह के दौरान लगी आग से हड़कंप मच गया।घोड़बंदर रोड के ओवाला इलाके में स्थित द ब्लू रूफ क्लब के लॉन में बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे आग लगी थी। जहां 1,000 से 1,200 मेहमान मौजूद थे। आग मंडप की सजावट के सामान में लगी, जो क्लब के लॉन में एक केबिन के बाहर रखा था। आग लगते ही आयोजकों और स्टाफ ने तुरंत सतर्कता दिखाई और सभी मेहमानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि समय पर की गई यह निकासी किसी बड़ी त्रासदी को टालने में सफल रही और कोई हताहत नहीं हुआ। दमकल विभाग को सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां, एक बचाव वाहन और एक सहायक वाहन मौके पर पहुंचे। अग्निशमन अभियान के बाद आग पर आधी रात तक पूरी तरह काबू पा लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने जानमाल के नुकसान को रोका।आग लगने के सटीक कारण का अभी पता नहीं चल सका है और इसकी जांच जारी है। यह घटना विवाह समारोहों जैसे बड़े आयोजनों में अग्नि सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है। वीरेंद्र/ईएमएस/19दिसंबर2025