क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


- 5 हजार लेकर चैक कराने के लिये थमा दिया नकली टुकड़ा - ठग पहले भी कर चुका है वारदातें भोपाल(ईएमएस)। नजीराबाद थाना इलाके में शातिर आरोपी ने किसान को नकली सोने की ईंट दिखाकर उससे हजारो रुपये की ठगी कर ली। शातिर ने फरियादी को विश्वास दिलाने के लिए असली सोने का टुकड़ा देकर उसे चैक कराने के लिये कहा लेकिन बाद में चालाकी दिखाकर दिया गया सैंपल का टुकड़ा भी लेकर चला गया। फरियादी की शिकायत की जॉच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला कायम कर उसे आरोपी को गिरफ्तार कर नकली सोने की ईंट जब्त कर ली है। थाना पुलिस के अनुसार बांदीखेड़ी में रहने वाले दयाल सिंह गुर्जर (30) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह पेशे से खेती-किसानी का काम करता है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे वह ग्राम रुनाहा जोड़ पर परिचित के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था। उसी समय सतपाड़ा, विदिशा में रहने वाला असरार खॉन वहां पहुंचा और सोने की ईंट दिखाकर उसे सस्ते दामो में बेचने की बात करने लगा। उसने कहा की काम करते वक्त उसे सोने की ईंट मिली है। और अपनी जरुरत के लिये वह इस ईंट को सस्ते दामों पर बेचना चाहता है, क्योंकि उसे अपने जरूरी काम के लिए नगद रकम की जरूरत है, सोने की नहीं, उसकी बातों में आकर फरियादी ने उससे बातचीत की। दयाल सिंह जब सोने की ईंट खरीदने को तैयार हो गए तो उस व्यक्ति ने कहा कि पहले आप सोने का टुकड़ा सैंपल के रूप में ले लो। उसे चेक करा लेना इसके बाद ही बाकी का सोना खरीद लेना। दयाल को उसकी बात सही लगी और उस पर भरोसा कर लिया। बातचीत के दौरान उस व्यक्ति ने अपना नाम असराल खान बताया। आरोपी अगले दिन पूरी ईटं का सौदा करने की बात कहकर चला गया। फरियादी ने जब सैंपल चेक कराया तो वह नकली निकला। इसके बाद उन्होंने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही एक्शन में आई पुलिस टीम को मुखबिर से खबर मिली की असरार खान नाम का जालसाज विदिशा के देहात इलाके में रहता है, और नकली सोने के नाम पहले भी ठगी की कई वारदातें कर चुका है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर सतपाड़ा से उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 800 ग्राम की नकली सोने की ईंट बरामद कर ली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया कि समाज के लोग राजस्थान और हरियाणा से 10 हजार रुपए में नकली सोने की ईंट बनवाकर लाते हैं, और अलग-अलग जगहों पर ठगी करते हैं। पुलिस उससे ठगी की अन्य वारदातो के साथ ही उसके साथियो की जानकारी जुटा रही है। जुनेद / 19 दिसंबर