क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। शहर के कमला नगर थाना इलाके में स्थित भदभदा ब्रिज से तालाब में छलांग लगाकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली। तालाब में छलांग लगाने से पहले युवक ने अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर लिखा- मैं अपनी मर्जी से जान दे रहा हूं। किसी का कोई दबाव नहीं है। भदभदा पुल पर हूं। घटना गुरुवार की रात की है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह शव को पानी से निकालकर पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद पीएम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया। थाना पुलिस के मुताबिक नेहरू नगर में रहने वाला हेमंत राय (30) शादी पार्टियों में वीडियोग्राफी करने का काम करने के साथ ही रातीबढ़ इलाके में नमकीन की दुकान भी चलाता था। इन दिनो परिवार वाले हेमंत की शादी के लिए लड़की तलाश कर रहे थे। परिवार वालो ने पुलिस को बताया की उसने कभी किसी तरह की परेशानी का जिक्र नहीं किया। वहीं पुलिस का कहना है कि उसके पोस्ट किये गये आखिरी स्टेटस से खुदकुशल का कारण साफ नहीं हो सका है। मर्ग कायम कर जॉच में जुटी पुलिस का कहना है, कि परिवार वालो के डिटेल बयान दर्ज किये जाने के साथ ही मृतक के मोबाइल की सीडीआर जांच के बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर ही आगे की कार्यवाही की दिशा तय की जायेगी। जुनेद / 19 दिसंबर