क्षेत्रीय
19-Dec-2025
...


- सहेलियों के मिलकर पूर्व प्रेमी के घर आधी रात को बोल दिया धावा - जमकर चले लाठी-डंडे, दो घायल भोपाल(ईएमएस)। प्रेमी द्वारा धोखा देते हुए दूसरी युवती से शादी करने पर प्रेमिका इतनी भड़की की उसने अपनी सहेलियों के मिलकर आधी रात को पूर्व प्रेमी के पहुंचकर जमकर हंगामा कर दिया। हंगामा बढ़ने पर युवक के परिवार वालो ने इसका विरोध करते हुए घर से बाहर आ गये। इसके बाद दोनो पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया और एक दूसरे पर लाठी-डंडे और रॉडों से हमला कर दिया। घटना में एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए, जिसमें से एक युवक को अस्पातल में भर्ती किया गया है। वहीं मामले की शिकायत पर टीटीनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है, कि मारपीट का कारण पूर्व प्रेम संबंध सामने आया है। फिलहाल सभी पहलुओं पर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार एमपी नगर जैन मंदिर के सामने बस्ती में रहने वाली 22 वर्षीय युवती क्लब डांसर हैं। उसने पुलिस को बताया कि पत्रकार कालोनी के पीछे पंचशील नगर निवासी शुभम उसका पूर्व प्रेमी है। लेकिन बीते दिनों उसने धोखा देते हुए अन्य युवती से शादी कर ली। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात करीब दो बजे शुभम की बहन से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद वह अपने सहेली दो सहेलियो और अन्य के साथ शुभम से बातचीत करने उसके घर जा पहुंची। उसी समय शुभम की साली व पत्नी उससे गाली-गालौच करने लगीं। इसी बीच शोर सुनकर शुभम भी आ गया। उसने आते ही गाली-गालौच करते हुए लोहे के पाइप से उसके पैर पर हमला कर दिया। यह देख उसकी दो सहेलियां उसे बचाने आई। उन्होंने बीच-बचाव किया, तभी शुभम की साली ने उसकी सहेली के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे उसके सिर में चोट लग गई। पुलिस ने युवती की की शिकायत पर शुभम, उसकी पत्नी और साली पर मामला दर्ज किया है। उधर शुभम के साले अमन ने बताया की वह भी पंचशील नगर में ही रहता है। रात करीब 2:30 बजे वह जब घर में सो रहा था, तभी युवती और उसकी सहेलियों ने घर का दरवाजा खट-खटाया। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तो वे विवाद करने लगीं। शोर सुनकर उसके परिवार वाले बाहर आ गए। युवतियों ने सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी थी। अमन बीच बचान करने आया तभी युवतियों के साथ आए एक लड़के ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। उसके बाएं हाथ में चोट लगी है, और अस्पताल में भर्ती है। जुनेद / 19 दिसंबर