-बीजेपी भड़की, कहा- यह हमारी संस्कृति और इतिहास का अपमान नई दिल्ली,(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल टीएमसी के विधायक मदन मित्रा ने एक विवादित बयान में कहा कि भगवान श्रीराम मुसलमान थे, हिन्दू नहीं। उन्होंने यह बयान बीजेपी की आलोचना करते हुए दिया और कहा कि बीजेपी के नेताओं को हिन्दू धर्म की सही समझ नहीं है। मदन मित्रा ने प्रश्न किया कि अगर बीजेपी को ज्यादा जानकारी है तो वे भगवान राम को हिन्दू साबित करें। इस बयान में भगवान राम का उल्लेख करके उन्होंने राजनीतिक विवाद को बढ़ावा दिया। मित्रा के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री मदन मित्रा द्वारा भगवान राम को लेकर कथित विवादास्पद टिप्पणी सामने आई है, जिसपर विवाद खड़ा हो गया है। इंटरनेट मीडिया पर उनके भाषण का एक क्लिप प्रसारित हुई है, जिसमें टीएमसी विधायक दावा कर रहे हैं कि भगवान राम मुस्लिम थे। उनके इस बयान पर बीजेपी भड़क उठी है। बंगाल बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल पर विधायक मदन मित्रा के भाषण का वीडियो साझा करते हुए इसे हिंदू भावनाओं का अपमान बताया है। वीडियो में मदन मित्रा को एक सार्वजनिक सभा में भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करते सुना जा सकता है। प्रदेश बीजेपी ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा- हमारी संस्कृति और इतिहास का यह लगातार अपमान है। यह अवैध बांग्लादेशियों को एक साफ संदेश है कि टीएमसी सबसे हिंदू-विरोधी पार्टी है, और इसलिए उनके विश्वासों का प्रतिनिधित्व करती है। बीजेपी ने टीएमसी को मित्रा के खिलाफ कार्रवाई करने की चुनौती भी दी। टीएमसी ने मित्रा के बयान से किनारा वहीं सत्तारूढ़ टीएमसी ने अपने विधायक की इस कथित टिप्पणी से खुद को अलग कर लिया है। टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि हम सभी रामायण और अयोध्या के बारे में जानते हैं और मदन मित्रा जो कह रहे हैं, उस पर हम कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। वहीं, विधायक मित्रा ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि उनके करीबी सूत्रों ने दावा है किया कि वीडियो झूठा, मनगढ़ंत और एआइ-जनरेटेड है। बता दें यह पहली बार नहीं है जब मदन मित्रा ने अपने बयानों को लेकर विवाद में घिरे हैं। सिराज/ईएमएस 19दिसंबर25