ग्वालियर ( ईएमएस ) | बीज नियंत्रण आदेश का उल्लंघन एवं विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं पाए जाने पर बुजुर्ग रोड डबरा स्थित किसान एग्रीटेक का बीज विक्रय लायसेंस निलंबित कर दिया गया है। लायसेंसिंग प्राधिकारी (बीज) सह उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री रणवीर सिंह जाटव द्वारा इस आशय का आदेश जारी किया गया है। उप संचालक कृषि श्री जाटव ने बताया कि बीते नवम्बर माह में किसान एग्रीटेक बीज विक्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान इस विक्रय केन्द्र पर स्टॉक व भाव सूची प्रदर्शित नहीं पाई गई। साथ ही कैश व क्रेडिट मेमो कृषकों को निर्धारित प्रारूप में जारी नहीं पाए गए। विक्रय केन्द्र पर स्टॉक पंजी भी निर्धारित प्रारूप में संधारित नहीं मिली। इस प्रकार की अनियमिततायें सामने आने पर इस फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। फर्म द्वारा नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद किसान एग्रीटेक का बीज विक्रय लायसेंस निलंबित किया गया है।